देश एयरफोर्स डे मना रहा है. 91वीं वर्षगांठ वायुसेना मना रही है. हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जाता है. भारतीय वायु सेना का गठन 8 अक्टूबर, 1932 को भारतीय वायु सेना अधिनियम के तहत किया गया था.
वायुसेना की स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम चंडीगढ़ में होगा. 16 साल बाद ऐसा पहली बार होगा जब एयरफोर्स डे परेड का आयोजन हिंडन एयर बेस गाजियाबाद से बाहर होगा.
वायु सेना के झंडे को उतारने के बाद मध्य वायु कमान के संग्रहालय में उसे रखा जाएगा. वायु सेना के नये झंडे में सबसे उपर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक की लाट पर सिंह अंकित है और उसके नीचे देवनागरी में सत्यमेव जयते लिखा हुआ है. सिंह के नीचे हिमालयी ईगल है, जिसके पंख फैले हुए हैं, जो भारतीय वायुसेना के युद्ध के प्रतिक को दर्शाता है. हल्के नीले रंग को गोलकार में हिमालयी ईगल को घेरे हुए है, जिस पर लिखा है भारतीय वायु सेना. भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य ‘नभ: स्पृशं दीप्तम्’ हिमालयी ईगल के नीचे देवनागरी में लिखा हुआ है. बहरहाल भारतीय वायुसेना दिवस पर वायु सेना का झंडा बदलने के साथ हीं एक ऐतिहासिक अध्याय की शुरुआत होगी.
More Stories
शराबबंदी का सर्वे करवा रही नीतीश सरकार !
दूसरी जगह तय हुई शादी तो रचा खौफनाक साजिश
नामचीन स्वीट शॉप पर हुआ हंगामा,समोसे में निकली मेढ़क की टांग