23 December 2024

ट्रक पर लाद कर मधुबनी में ट्रांसफार्मर से 70 लाख की विदेशी शराब ले जा रहे थे, चालक और खलासी गिरफ्तार

ट्रक पर अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब लदी थी। जिसमें कुल 14000 बोतल 5585 लीटर शराब बारामद की गई। वहीं पुलिस के द्वारा जप्त किए गए विदेशी शराब की बजार मूल्य करीब 70 लाख रूपए से अधिक आंकी गई है। गिरफ्तार के पास से 3 मोबाइल बरामद हुआ है।

जगतपुर पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तो देखा कि छत्तीसगढ़ की नंबर वाली एक ट्रक खड़ी हुई थी। पुलिस ट्रक के पास पहुंची और चालक से पूछताछ करने लगी। पूछताछ के दौरान चालक ने बताय कि ट्रक पर ट्रांसफार्मर लदा हुआ है। जब पुलिस ने ट्रांसफार्मर के कागजात दिखाने को कहा तो चालक ने फर्जी कागजात पुलिस को दिखा दिया।

ट्रक की तलाशी लेने के दौरान पुलिस ने एक तहखाना देखा। तहखाने के गेट को वेल्डिंग कर सील कर दिया गया था। काफी मशक्कत के बाद उस तहखाने के गेट को खोला गया तो देखा कि ट्रक पर ट्रांसफार्मर के आकार के ढांचे में भारी मात्रा में विदेशी शराब भरी पड़ी है। जिसके बाद पुलिस ने शराब को जब्त कर चालक और सहचालक को गिरफ्तार कर लिया।