23 December 2024

पत्नी के कत्ल के बाद जीजा ने साले को किया फोन

पत्नी की हत्या का ये मामला बिहार के दरभंगा से जुड़ा है, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार है. हत्या का जो कारण पता लगा है उसके मुताबिक आरोपी पति को ये को शक था कि उससे चुरा कर पत्नी अपने भाई को रुपया भेज देती है.

उसने साले को फोन पर कहा कि मेरे घर पर ही तुम्हारी बहन का शव पड़ा हुआ है, ले जाओ अपनी बहन की लाश को. घटना के बाद मृतका के चारों बच्चे शव के पास दहाड़ मारकर रो रहे थे. पड़ोसी बच्चों को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे थे.घटना की सूचना पर पहुची पतोर ओपी की पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है लेकिन इस बीच पुलिस के पहुंचने से पहले हत्यारा पति कर्पूरी दास फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के चार बच्चे हैं.पति का आरोप था कि रुपया लोन उठा कर मृतका अपने मायके भेज देती है .ताजा घटना में पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद गुस्साये पति ने पत्नी की हत्या कर दी.