23 December 2024

हमास आतंकी बोला- लोगों के मन में डर भी तो पैदा करना था

40 नवजातों की मौत हुई। 30 बच्चों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया है। चश्मदीदों के मुताबिक, हमास आतंकियों ने बच्चों के गले और हाथ काट दिए। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि इजराइली बच्चों को जलाया भी गया है।

इजराइली बच्चे बड़े होकर सैनिक बन जाते इसलिए उन्हें पहले ही मार दिया गया। बच्चों को बंधक इसलिए बनाया है, जिससे उनके मन में डर बना रहे। ऐसा करने का मेरे मन में कोई अफसोस नहीं है। क्रूरता के संदर्भ में हमास और ISIS के बीच कोई फर्क नहीं है।