प्रशांत किशोर ने कहा, अगर किसी देश, किसी राज्य में दुखद मृत्यु हो जाए तो अमेरिका जैसे देश के राष्ट्रपतिको सब काम छोड़कर जाना पड़ेगा. लेकिन, बिहार का मुखिया इतना अहंकारी हो गया है कि देखने तक नहीं पहुंचा. ये अहंकार क्यों है? क्योंकि ये आदमी जानता है कि वोट आप किसी को दीजिए मुख्यमंत्री तो मुझे ही बनना है. फेविकोल लगाकर कुर्सी पर बैठ गया है. भाजपा को वोट दीजिए, लालटेन को दीजिए, नीतीश को दीजिए या फिर कांग्रेस को वोट दीजिए, लेकिन हर बार मुख्यमंत्री यही आदमी बन जाता है.
बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक यात्री घायल हो गए. इसे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पहले तो केंद्र का मामला बताया और फिर पीड़ितों के मुआवजे की भी घोषणा की. लेकिन, बिहार की धरती पर हुए हादसे के बावजूद सीएम नीतीश कुमार या डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव में से कोई नहीं पहुंचे. अब इसको लेकर जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने सीएम नीतीश को अहंकारी मुखिया करार देते हुए तीखा हमला बोला है.
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की असंवेदनशीलता पर आगे कहा, इस आदमी को इस बात का अहंकार हो गया है कि हम यहां से हट ही नहीं सकते. हमने बयान पढ़ा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि जिलाधिकारी को निर्देश दिया है. बिहार के लोग इसलिए कह रहे हैं कि ये अधिकारियों का राज हो गया है. चुनकर आप गए हैं जनता ने मुख्यमंत्री आपको बनाया है. इतने लोगों की मृत्यु हो गई, परिवार उजड़ गए और आप कहते हैं जिला अधिकारी को निर्देश दिया है.
More Stories
शराबबंदी का सर्वे करवा रही नीतीश सरकार !
दूसरी जगह तय हुई शादी तो रचा खौफनाक साजिश
नामचीन स्वीट शॉप पर हुआ हंगामा,समोसे में निकली मेढ़क की टांग