22 December 2024

अंधराठाढ़ी प्रखंड के मैनी में एक बिबाहिता की हत्या कर ससुराल वाले ने तालाब में फेका

मधुबनि के अंधराठाढ़ी प्रखंड के मैनी में एक बिबाहिता की हत्या कर तालाब में फेक दिया। आज शुबह ग्रामीणों ने तालाब में लाश को देख कर अंधराठाढ़ी थाना को सूचना दी इसके बाद पुलिस आकर जाँच कर रही है महिला २ दिनों से लापता थी। बिबाहिता के पिता ने उसके ससुराल वाले पे ही हत्या का आशंका की है। पुलिस ने लाश को आपने कबजे में लेकर मधुआबनि पोस्टमार्टम के लिए वेज दिया है।

बिहाहिता के ससुराल वाले ने ही मार कर तालाब में फेक दिया था पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने ले गयी।