22 December 2024

A consistenly excellent restaurant with an intimate vibe, ideal for an upscale seafood meal.

 नामचीन स्वीट शॉप पर हुआ हंगामा,समोसे में निकली मेढ़क की टांग

गाजियाबाद में एक बड़ी स्वीट्स शॉप के समोसे में मेंढक की टांग निकलने का मामला सामने आया है। कस्टमर ने इसकी वीडियो बनाई और स्वीट्स शॉप पर पहुंचकर हंगामा किया। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने शॉप संचालक को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल ये पूरा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अभयखंड इलाके का है। यहां एक नामचीन स्वीट्स शॉप से एक शख्स ने समोसा पैक करवाया लेकिन घर जाने के बाद उसने देखा कि समोसे में मेढ़क की टांग है। ये देखने के बाद वह वापस दुकान पर आया और जमकर हंगामा किया।