23 December 2024

इस्राइल ने गाजा पट्टी में सेना उतारने की तैयारी की है, और वहां के मौतों की संख्या 2400 के पार हो गई है।

आतंकी संगठन हमास और इस्राइल के बीच संघर्ष शुरू हुए छह दिन हो चुके हैं। अब तक दोनों ही तरफ से एक-दूसरे पर हमले जारी हैं। इनमें 2400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1200 लोग मारे गए हैं, तो वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली वायुसेनी की गोलीबारी में 1200 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस बीच इस्राइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी सेना हमास का नामोनिशान तक मिटा देगी।

इस्राइल पर फलस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास की ओर से हमला किए जाने के बीच सात अक्टूबर को वहां फंसे केरल के श्रद्धालुओं का एक दल सुरक्षित भारत लौट आया है।

ट्रंप ने आगे कहा, “मध्य-पूर्व में सिर काटने और हलाल किए जाने की वर्षों की घटनाओं के बाद हमने वहां से आतंकी संगठन आईएसआईएस को पूरी तरह मिटा दिया। हमने यह सब सिर्फ कुछ हफ्तों में ही कर दिखाया। लेकिन फिर जो बाइडन आ गए और इस्राइल को खून के प्यासे जिहादियों के हाथों में धकेल दिया। इस्राइल पर हमला तीन वजहों से हुआ। बाइडन ने ईरान पर लगाए गए कठिन प्रतिबंधों को कम कर दिया, जिससे उन्हें तेल बेचने की छूट मिल गई।

इस्राइल पर हमास के हमले के दौरान सशस्त्र बलों की 77वीं बटालिन में सेवारत 19 वर्षीय सेना की जवान कॉर्पोरल नामा बोनी की जान चली गई। हमले के दौरान वह घायल हो गई थीं और उसी वक्त उन्होंने अपने परिवार को मैसेज किया कि आतंकी उनके छिपने वाले स्थान के बहुत करीब है।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस्राइल के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वे इस्राइल और फलस्तीन के नेताओं से मुलाकात करेंगे और शांति स्थापित करने पर जोर देंगे।