कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार के पास एक पुलिस टीम ने शनिवार की सुबह वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान, पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो शराब तस्करों को संदिग्ध हालत में देखा और उन्हें रोकने का प्रयास किया। शराब तस्कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा किया।
घबड़ाकर, शराब तस्करों ने एक दीवार से टकराया और दोनों जख्मी हो गए। पुलिस ने इस बाइक को जब्त किया और करीब 22 लीटर शराब की बरामद की। इसके बाद पुलिस दोनों जख्मी शराब तस्करों को कटेया पीएचसी (Primary Health Center) में इलाज के लिए ले गई।
दोनों शराब तस्करों की स्थिति गंभीर थी, और एक का इलाज के बावजूद वह गुज़र गया। उनके परिवार के सदस्य यूपी से कटेया पीएचसी में पहुंचे हैं।
More Stories
शराबबंदी का सर्वे करवा रही नीतीश सरकार !
दूसरी जगह तय हुई शादी तो रचा खौफनाक साजिश
नामचीन स्वीट शॉप पर हुआ हंगामा,समोसे में निकली मेढ़क की टांग