2 September 2025

11 बूथों पर वोट बहिष्कार, 71 शिकायतें; बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग 59.52%

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इस चरण में कुल 11 बूथों पर विभिन्न मुद्दों पर मतदान का बहिष्कार किया गया।

इनमें किशनगंज के अमौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-48,49, 52, 53, 54, 55, 109 एवं 110, भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या -92 एवं 93 तथा बांका के सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या- 192 शामिल हैं। 

बिहार में पांच लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को अमूमन शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान 11 बूथों पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया।

किशनगंज में 64 प्रतिशत, कटिहार में 64.60 प्रतिशत, पूर्णिया में 63.00 प्रतिशत, भागलपुर में 52 प्रतिशत एवं बांका में 54 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण के मतदान के साथ ही 50 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया।